मनोहरपुर/नंदपुर-टूगंरी मिलन छौक समीप,सड़क दुर्घटना में दो घायल.एक रेफर.
मनोहरपुर: नंदपुर टूग़ंरी मिलन चौक़ समीप सोमवार को दोपहरी में मनोहरपुर से घाघरा की ओर जा रहे बाइक अनियंत्रित हो गया.जिससे स्कूल से छुट्टी से पैदल लौट रहे एक बच्चे और बाइक में बैठी एक महिला घायल हो गई.घायल बच्चा 6 वर्षीय पीयूष सोनी नंदपुर टूग़ंरी पानी टंकी का रहने वाला है.वहीं घायल महिला 35 वर्षीय माया जोनो घाघरा कुदरसाईं का रहने वाली है.घायल बच्चे और महिला को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.जबकी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक घाघरा कुदरसाईं निवासी 18 वर्षीय आमिष जोनो और उसकी मां माया जोनो मनोहरपुर से अपने गांव घाघरा जा रहा था.वहीं स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीयूष पैदल ही अपने घर लौट रहा था.तभी वहां से गुजर रहे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे बालक पीयूष सोनी और बाइक में पीछे बैठी महिला माया जोनो इस दुर्घटना में घायल हो गई.जहां मनोहरपुर सीएचसी में इलाज के बाद बच्चे पीयूष को राउरकेला रेफर कर दिया गया है.