मनोहरपुर-लकड़ी तस्करी मामले में गिरफ़्तार,दोनों ट्रक चालक कोरोना पॉज़िटिव.
मनोहरपुर: अवैध लकड़ी के मामले में गिरफ़्तार दोनों ही चालक प्रफुल कुमार और दिवाकर यादव कोरोना पॉज़िटिव ग्रस्त है.विदित हो की विगत सोमवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हान वन रेंज अंतर्गत तुमसाई गांव के समीप अवैध साल लकड़ी लदे दो ट्रकों को वनविभाग ज़ब्त किया था.साथ ही दोनों ट्रक चालको को भी पकड़ा गया था.वहीं दोनों का जेल जाने से पूर्व कोरोना का जांच कराया गया था.जांच के दौरान दोनों ही चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.दोनों को जेल के कोविड वार्ड में रखा गया है.इस बात की पुष्टि विभागीय सूत्रों के हवाले से हुई है.इधर दोनों ही चालकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से वन विभाग में हड़कंप का माहौल है.विशेषकर विगत सोमवार के दिन कार्रवाई करने के दौरान उपस्थित वनरक्षियों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं विभाग के अधिकारियों की माने तो विगत मंगलवार को चाईबासा में ही कारवाई के दौरान मौजूद 6 वन कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.किंतु किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.इधर वन विभाग के अधिकारी अवैध लकड़ी तस्करी मामले में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत ट्रकों के चालक बिहार के खगड़िया निवासी प्रफुल्ल कुमार और बांका निवासी दिवाकर यादव तथा ट्रकों के मालिक के अलावा इस धंधे से जुड़े लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है.