मनोहरपुर-राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्कूली बच्चों को दवा पिलाकर,कार्यक्रम का बीडीओ ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनडीडी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन नरसिंह बालिका विद्यालय मनोहरपुर में बीडीओ हरि उरांव एवं सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से 1-9 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस मौके पर डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि कृमि नियंत्रण के लिए यह दवा सभी के लिए सुरक्षित है.तथा किसी भी प्रकार के प्रतिकूल परिस्थिति में आपातक़ालीन चिकित्सा टीम प्रतिनियुक्त की गई है.उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य सेवा हेतु हेल्पलाइन सेवा 104 एंबुलेंस सेवा 108 पर भी संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है.कहा कि लाभान्वित किशोर -किशोरियां यदि किसी कारणवश 20 अप्रैल को दवा नहीं खा पाते हैं तो उन्हें मॉपअप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी.सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कीं राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है.