मनोहरपुर- आसमान में बदलि छाई तापमान गिरा,लोगों को गर्मी से मिली राहत.
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड में शुक्रवार सुबह से लेकर दिन में भी आसमान में काले बादल छाये रहे.तेज हवा चलने के कारण मौसम काफ़ी सुहावना हो गया.पिछले सप्ताह भर से प्रचंड चिलचिलाती तेज धूप के बढ़ते तापमान में भारी गिरावट आई है.जिससे आम लोगों के जनजीवन पर प्रचंड गर्मी व उमशता से दिल को राहत पहुंची है.वहीं अचानक तापमान में आई गिरावट से विशेषकर स्कूली बच्चों को राहत मिली है.पिछले अन्य दिनों की अपेक्षा सूर्यदेव के तापमान में आज भारी कमी आई है.जिससे आज दोपहर में भी आसमान में काले बादल छाये रहे.जिससे दोपहर में भी इस सुहावने मौसम से आम् लोगों को राहत पहुंचीं है.मौसम विज्ञान की माने तो बढ़ते तापमान में आई कमी को लेकर संभावना व्यक्त कि है.आज कंही कंही तेज हवायें के साथ छिटपुट वारिश होने का अनुमान लगाया हैं.कुल मिलकर आज आसमान में काले बादल छाये रहने से प्रचंड गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली है,