मनोहरपुर-परशुराम जयंती पर,ब्राह्मण एकता मंच द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा..
मनोहरपुर: परशुराम जयंती पर शनिवार को ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के तत्वाधान में भगवान परशुराम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर नरसिंह आश्रम परिसर से भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा निकाले जाने के पूर्व भगवान परशुराम जी की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किया गया.इस शोभा यात्रा में मनोहरपुर व आनंदपुर ब्राह्मण समाज एकता मंच के सैंकड़ों महिलायें,पुरुष व बच्चे शामिल हुए.ओम् हरिनाम संकीर्तन एवं भगवान परशुराम के जयघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा का पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान शहर के परशुराम भक्तगण भी शोभा यात्रा नगर भ्रमण में हिस्सा लिया.नगर भ्रमण मनोहरपुर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर शहर के मुख्य बाज़ार,थाना चौक,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर,रेल क्रासिंग,लाईनपार,रामधनी चौक,देवी दुर्गा स्थान,फ़ॉरेस्ट नाका चौक होते हुए पुनः संत नरसिंह आश्रम परिसर पर पहुँचकर शोभा यात्रा का समापन संपन्न हुआ.इस दौरान ब्राह्मण एकता मंच की ओर से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में ब्राह्मण एकता मंच के मुख्यकर्त्ता लक्ष्मी नारायण महापात्रा,प्रमोद मिश्रा,अज़ीतमल पाठक,दीपक उपाध्याय,स्वरूप पती,हिमांशु पाठक लाला,अरुण पती,मुकेश शुक्ला,प्रदीप तिवारी,जगतमल पाठक,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के पंसस उषा देवी ख़ुशबू,मनोहरपुर पश्चिम पंचायत के ख़ुशबू गुप्ता पिंकी,अर्चना तिवारी,आदि समेत ब्राह्मण समाज के महिलायें,पुरुष,युवा एवं बच्चे शामिल थे.