मनोहरपुर/ऊंधन- समीप बाईक,व साइकिल में टक्कर,स्कूली छात्र समेत दो घायल.
मनोहरपुर : सोमवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग उन्धन गांव समीप सड़क हादसे में स्कूली छात्र समेत दो लोग घायल हो गए.घायल 12 वर्षीय स्कूली छात्र सरोज एक्का गांव कुड़ना का रहने वाला है.वहीं 24 वर्षीय सरोज मानकी गांव तरतरा का रहने वाला है.दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज के स्कूली छात्र सरोज एक्का को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ संतअगस्तीन स्कूल के कक्षा 6 का छात्र सरोज एक्का स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो साइकिल से अपने घर लौट रहा था.जबकि सरोज मानकी भी उसी रास्ते बाइक से अपने घर जा रहा था.इसी दौरान उन्धन मोड़ के समीप बाईक और साइकिल आपस में टकरा गया.जिससे दोनों सड़क पर गिर गए.गिरने से छात्र सरोज एक्का के चेहरे व सर पर चोट आई है.जबकि सरोज मानकी के पैर में चोट लगी है.जहां मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र सरोज एक्का को उसे बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया.जबकि बाईक चालक सरोज मानकी को ईलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया.