मनोहरपुर-मीनाबाज़ार में चापाकल वर्षों से बेकार,सेल के विरुद्ध ग्रामीण रोड करेंगे जाम.

मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) सीएसआर द्वारा मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मीनाबाजार चौक में निर्मित चापाकल क़रीब डेढ़ वर्षों से बेकार है.स्थानीय ग्रामीण घोर पेयजल संकट से त्राहिमाम है.ग्रामीणों का कहना है कि सेल सीएसआर द्वारा निर्मित चापाकल में दो वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा सोलरयुक्त जलमिनार का निर्माण कराया गया था.किंतु यह सोलर आधारित जलमीनार पिछले डेढ़ वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.वहीं ग्रामीणों द्वारा चिड़िया सेल प्रबंधन से चापाकल की मरम्मती की गुहार लगाने के बाद मरम्मती का कार्य शुरू कराया गया था.किंतु छह माह पूर्व सेल सीएसआर द्वारा उक्त चापाकल की मरम्मती के नाम पर चापाकल को खोलकर छोड़ दिया गया है.जिससे छह माह से मरम्मती के अभाव में सोलर आधारित चापाकल बेकार पड़ा हुआ है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों में चिड़िया सेल सीएसआर प्रबंधन के इस मनमानी रवैये से आक्रोश बढ़ता जा रहा है.जबकि ग्राम मीनाबाजार के विकाश के लिए चिड़िया(सेल) सीएसआर द्वारा गोद लिया गया है.बावजूद चिड़िया(सेल) सीएसआर प्रबंधन गोद लिए ग्राम मीनाबाजार के प्रती उदासीन रवैया अपना रहा है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल के घोर संकट से लोग परेशान है.जबकी ग्रामीण नालों से चूँआ खोदकर पानी पीने को मजबूर है.ग्रामीणों का कहना है कि यदि चिड़िया सेल सीएसआर प्रबंधन जल्द बेकार पड़े उक्त चापाकल को ठीक नहीं कराया तो ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे तथा अपने हक़ के लिए सड़क जाम भी करेंगे.इसके लिए ज़िम्मेवार चिड़िया(सेल) प्रबंधन की होगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.