मनोहरपुर-ऊंधन समीप बाइक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवती घायल,
मनोहरपुर: गुरुवार देर शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित उन्धन पेट्रोल पंप समीप बाइक के चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवती का इलाज चल रहा है. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवती साइकिल से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी,तभी आनंदपुर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई.जिससे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली युवती अन्नू महतो ( 17 ) गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.वहाँ उसका इलाज चल रहा है.वहीं इस दुर्घटना में आनंदपुर प्रखंड के कोलेडा गांव का युवक राहुल टोप्पो को भी हल्की चोटें आई है.बाइक चालक युवक राहुल ने बताया कि वह अपनी बाइक ( जे एच - 06 आर0/ 9612 ) मनोहरपुर से आनंदपुर लौट रहा था.तभी उसकी बाइक व साइकिल में सीधी टक्कर हो गई.जिससे युवती अन्नू महतो गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल अन्नू को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.वहां उसका इलाज चल रहा है.