मनोहरपुर/जराईकेला-पारोडी में सघन वाहन चेकिंग अभियान तेज,पांच वाहनों का कटा चालान.

मनोहरपुर: जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर सोमवार को जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर राउरकेला मुख्यमार्ग पर पारोडीह गाँव के समीप मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान जराईकेला पुलिस थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में चारपहिया एवं दुपहिया वाहनों की जाँच पड़ताल किया गया.वहीं चेकिंग के दौरान 5 वाहनों का एमवी ऐक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान काटा गया.जानकारी देते हुए जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्र में फ़िलहाल वाहन वेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह अतिमहत्वपूर्ण है.उन्होंने आम लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की अपील की है.ताकी सड़क दुर्धटना में आम लोगों की जानमाल सुरक्षित हो पाए.वाहन चेकिंग अभियान में मुख्यरूप से थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज, पुअनि रविंद्र पांडेय एवं अन्य अधिकारी समेत पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.