मोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य से संबधीत समीक्षा बैठक आयोजित.

मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में स्वास्थ्य से संबधीत समीक्षा बैठक आयोजित की गई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में चल रही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डा जगदीश प्रसाद ने विभागीय कार्यों तथा प्रखंड मातृत्व - शिशु सुरक्षा की समीक्षा की.साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निदेश भी दिए.साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत योग्य दंपती का ग्राम सर्वे, सभी गांवों में परिवार नियोजन अभियान चलाने तथा मलेरिया रोगियों का सर्वे करने को कहा गया.बैठक में एसीएमओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोताही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल कुमार, यशवंत कुमार के अलावा अन्य एएनएम और स्वास्थयकर्मी आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.