मनोहरपुर-कोल्हान प्रमंडल पान(तांति) समाज के प्रतिनिधिमंडल,मंत्री जोबा मांझी से मिलकर समाजहीत में की चर्चा.
मनोहरपुर: कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज कल्याण समिति प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास की अगुवाई में जोबा मांझी मंत्री महिला,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह मनोहरपुर विधायक से उनके आवास में शिष्टाचार मुलाकात किया.साथ ही पान (तांति) समाजहीत से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर मंत्री श्रीमती मांझी से चर्चा की गई.तथा समाज के विकाश में मंत्री महोदया से उनके मार्गदर्शन कि अपेक्षा की गई.वहीं मंत्री श्रीमती मांझी ने भी पान (तांति) समाज के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को किसी भी कामो के लिए हर संभव साथ देने का भरोसा दिलाया.इस मौके पर कोल्हान प्रमंडल पान (तांति)समाज के केंद्रीय महासचिव हरीश चंद्र भंज, संगठन के मुख्य संरक्षक श्दिनेश कुमार दंडपाट, संस्थापक उमाकांत दास, केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजेश कुमार दास के अलावा मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड पान (तांति)समाज के वरिष्ठ जगदीश चंद्र भंज, सुरेश दास, मनोज दास, राकेश दास एवं चक्रधरपुर से सपन कुमार दास समेत स्वजाती भाई बंधु उपस्थित थे.