मनोहरपुर-तुमसाई में युवक की हत्या को लेकर,ग्रामीणों ने की बैठक.

मनोहरपुर: वीते बुधवार को पोसैता रेलवे स्टेशन समीप डाउन रेल पटरी में जिस अज्ञात युवक का शव मनोहरपुर रेल पुलिस ने बरामद किया था.उसकी पहचान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुमसाई निवासी 17 वर्षीय विकास अंगरिया के रूप में हुई है.जबकी मृतक युवक के परिजन रेल दुर्घटना में उसकी मौत को उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त किया है.चूंकि जिस दिन विकाश का शव रेलवे लाइन में पाया गया था.उससे एक दिन पूर्व मंगलवार को उसकी प्रेमिका 17 वर्षीय गनमोर निवासी जातरी बडिंग विकास के साथ रहने के लिए उसके घर आ गई थीं. इससे परिजनों को विकाश की हत्या का शक और पक्का हो गया है.वहीं इस घटना को लेकर गुरुवार को ग्राम तुमसाई में विकास के परिजनों व लड़की के परिजनों संग ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई.जिसमें इस मामले को दोनों पक्षों ने अपने स्तर से सुलझाने व सच सामने लाने का प्रयास किया.किंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला.आख़िरकार मृतक विकाश के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत थाना में करने का निर्णय लिया.विदित हो की युवक विकाश का शव रेल पटरी पर दो भाग में कटा हुआ बरामद हुआ था.पर विकास के छाती के दाहिनी ओर गहरी चोट का निशान पाया गया है.वहीं परिजनों ने चोट के निशान को देखर विकाश की हत्या करने का आशंका व्यक्त किया है.चूंकी पहले उसे चाकू से वार कर मारा गया है.तथा उक्त हत्याकांड से बचने व साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को पटरी पर रख दिया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.