मनोहरपुर-झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना,प्रचंड गर्मी से मिली राहत.

मनोहरपुर: शनिवार देर शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी से लोग परेशान थे.किंतु आज शाम बारिश से पूरा वातावरण ठंड हो गया है.जिससे गर्मी से आम जनजीवन को बढ़ी राहत पहुंची है.इधर दो दिनों से आसमान में काले बादल छाये रहने से सूर्य के तापमान में भारी कमी महसूस कि गई.परंतु आज देर शाम तेज हवायें गरजते बादल के बीच झमाझम बारिश होने से मौसम पूरी तरह ठंड हो गया.जिससे मौसम पूरी तरह से ख़ुशनुमा और सुहाना हो गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.