मनोहरपुर-ट्रेन से गिरकर,युवक की मौत.
मनोहरपुर: वीति रात पोसैता स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई.युवक 18 वर्षीय जीवन हेंब्रोम मनोहरपुर थाना राइडीह गांव का रहने वाला है.मृतक युवक जीवन संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर इंटर का छात्र है.परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक़ जीवन कल यानी सोमवार को ग्यारहवीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए कॉलेज आया था.वह रात में अपने गांव लौटने के लिए गांव के नज़दीक पोसैता स्टेशन के लिए मनोहरपुर से ट्रेन पकड़ा था.इस दौरान वह युवक पोसैता स्टेशन के समीप गिर गया.जिससे युवक को अंदरूनी चोटें आई.युवक के साथ उसी ट्रेन में सफ़र कर रहे उसके साथी ने उसके परिवार वालों को इस बारे सूचना दि.वहीं उनके परिवार वालों ने घायल जीवन को अपने घर राइडीह ले आया.देर रात युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए युवक के शव को मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.