मनोहरपुर-रेल पुलिस के सूझबुझ से घर से भागी युवती को प्रेमी के संग ट्रेन से किया बरामद.
मनोहरपुर: झारसुगड़ा ओड़िसा की 22 वर्षीय एक युवती को मनोहरपुर आरपीएफ ने वीति शनिवार देर रात सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रेमी मुख्तार हुसैन के साथ पकड़ा है.जिसे रात में ही झारसुगड़ा शहर थाना पुलिस एवं युवती के परिजनों की मौजूदगी में उस युवती को सौंप दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा की 22 वर्षीय युवती बीते शनिवार दोपहर में अपने घर से भाग गई थी.जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने झारसुगड़ा शहर थाना में किया था.इसके बाद युवती के परिजनों व पुलिस ने झारसुगड़ा स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो युवती अपने प्रेमी मुख्तार के संग 18006 डाउन सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस में जाती देखी गई.जिसके बाद झारसुगडा पुलिस ने इसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ को दिया गया.किंतु राउरकेला पुलिस के कारवाई करने से पूर्व ही वह ट्रेन मनोहरपुर के लिए चल चुकी थी.जिसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ ने मनोहरपुर आरपीएफ को दिया.जहां मनोहरपुर आरपीएफ के अधिकारियों ने सूचना प्राप्त होते ही ट्रेन के मनोहरपुर पहुंचने पर ट्रेन की छानबीन शुरू कर दिया.जहां उक्त ट्रेन के एस 2 बोगी से युवती को अपने प्रेमी मुख्तार हुसैन के संग पकड़ लिया गया.तत्काल इसकी सूचना झारसुगड़ा पुलिस को दि गई.जिसके बाद देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे झारसुगड़ा पुलिस युवती के परिजनों संग मनोहरपुर पहुंची.जहां मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ो को झारसुगड़ा पुलिस को सौंप दिया है.