मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय झारखण्ड बंद से,रेलवे और जिला प्रशासन हाई अलर्ट.
मनोहरपुरः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय 15 मई को झारखंड बंद से रेलवे और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.हावड़ा मुबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री व गुड्स ट्रेनों के परिचालन में भी विशेष सावधानी और चौकसी बरती जा रही है.बता दें कि माओवादी बंद के दौरान रेलवे हमेशा नक्सल हिंसा के लिए सॉफ़्ट टार्गेट पर रहता है.यही कारण है कीं ख़ुफ़िया विभाग के रिपोर्ट के बाद चक्रधरपुर रेल मण्डल में हाई अलर्ट पर है.बंद को देखते हुए जिला पुलिस मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पांच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा.जराईकेला.एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था व इससे निपटने के लिए पेट्रोलिंग व जगह जगह पुलिस बल तैनात है.वहीं बंद से मुक्त ज़रूरी चीजों को छोड़कर निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,एवं बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले.साथ ही स्थानीय व लंबी दुरियों के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड पर खड़े नज़र आए.जिससे आम जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढुलाई कार्य बाधित हुई है.जिससे सेल को आर्थिक क्षती पहुंची हैं.वहीं माओवादी बंदी से छोटे बड़े व्यवसायिक वर्गों के अलावा रोज़मर्रा काम काज करने वाले श्रमिकों पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला.जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.