मनोहरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी ऑन लाइन किया थर्ड रेल लाइन व बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन.

मनोहरपुर: मनोहरपुर में निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.बतौर सांसद गीता कोड़ा,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के आलाअधिकारी उपस्थित थे.कार्यक्रम का सुभारंभ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत कर किया गया.इस दौरान थर्ड रेल लाइन मनोहरपुर,राउरकेला झारसुगड़ा जामगा तक एवं पूरी कोलकाता(हावड़ा) बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम समर्पित किया.उपस्थित लोगों ने टीवी के ज़रिये पीएम मोदी का ऑनलाइन उद्घाटन को देखा व सराहा साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने रेल से जुड़े विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे जानकारी साझा किया.कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व जयप्रकाश महतो को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया.वहीं सभा को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा व जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो ने स्थानीय रेल से जुड़े विभिन्न समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत कराया.इस दौरान डीएबी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों के अलावा स्काउट गाइड एवं सीकेपी रेल मण्डल सांस्कृतिक संस्था के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान,देश भक्ति एवं रेल सुरक्षा से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया गया.वहीं उद्घाटन समारोह में उपस्थित सीकेपी रेल मंडल के एडीआरएम ने लोगों को रेल परियोजनाओं के बारे विस्तारपूर्ण जानकारी दिया.इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,एडीआरएम विनय कुजूर,डीईएन सेंट्रल संतोष कुमार,डीएफएम अमृत्य बनर्जी,एसीएम बबन कुमार,रेलमंडल सांस्कृतिक संस्था प्रमुख राजीव शुक्ला,मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार,पीडब्लूआई विनय कुमार,आईओडब्लू राजेश कुमार,आरपीएफ ओसी योगेन्द्र कुमार समेत पंचायत जनप्रतिनिधिगण एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे.वहीं मंच का संचालन रेल मंडल के डीएफएम अमृत्य बनर्जी ने किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.