मनोहरपुर-तेज हवा बारिश से मौसम हुआ सुहाना,प्रचंड गर्मी से मिली राहत.
मनोहरपुर: मंगलवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश से मौसम सुहाना व ख़ुशनुमा हो गया है.पिछले एक माह से प्रचंड गर्मी से लोग काफ़ी परेशान थे.इस दौरान दोपहर में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था.किंतु आज शाम बारिश होने से पूरा वातावरण ठंड व सुहावना हो गया है.जिससे गर्मी से आम जनजीवन को बढ़ी राहत पहुंची है.इधर पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़ते काले बादल गर्जना के साथ मेघ छाये रहे.किंतु इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए.वारिश नहीं होने से विगत एक माह से चिलचिलाती धूप बढ़ती गर्मी के तापमान से लोग ब्याकुल थे.किंतु आज देर शाम वारिश होने से लोगों ने गर्मी से भारी राहत महसूस कि है.जिससे मौसम पूरी तरह से ख़ुशनुमा और सुहाना हो गया है.