मनोहरपुर-खतीयानी उद्देश्य से झारखंड भ्रमण पर निकले,अमित महतो कर रहे है लोगों को जागरूक

मनोहरपुर : झारखंड,सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो इन दिनों 1932 खतीयान को राज्य में लागु करने के उद्देश्य से राज्य का भ्रमण कर रहे है.वहीं युवा नेता सह पूर्व विधायक श्री महतो मंगलवार को झारखंड जागो फॉर रन के तहत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया.इस क्रम में वे मनोहरपुर में स्थानीय लोगों से मिले.साथ ही खतीयान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य झारखंड में पिछले डेढ़ साल से चल रहे खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के आंदोलन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय लोगों को अवगत कराना है एवं उनको इस आंदोलन से जोड़ना है.साथ ही झारखंड की भाषा व संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना है.वे अभी मनोहरपुर विधान सभा के दौरे पर है,जिसका मक़सद संपूर्ण राज्य के लोगों को एक सूत्र में बांधना है. वे अपने इस जनजागरूकता अभियान में मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा,लक्ष्मीपुर.ऊंधन.मनोहरपुर ,नंदपुर,घाघरा,ढिपा एवं बड़पोस आदि गांवों का भ्रमण किया.इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन करते हुए भव्य स्वागत किया गया.झारखंड जागो फॉर रन भ्रमण पर निकले श्री महतो के संग स्थानीय प्रबुद्ध लोगों समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार