मनोहरपुर-चिड़िया में पागल कुत्ते ने मचाया कोहराम,बच्चे को काटकर किया गंभीर.

मनोहरपुर: पागल कुत्ते के काटने से गंभीर हालात में रविवार दोपहर में एक बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में बच्चे का इलाज चल रहा है.पीड़ित बच्चा 9 वर्षीय अनीश बड़ाईक चिड़िया स्थित हिरजिंग हाटिंग का रहने वाला है.इस बारे उस बच्चे के पिता विजय बड़ाईक ने बताया कि चिड़िया में वह पागल कुत्ता कई लोगों पर हमला कर चुका है.पागल कुत्ते से लोगों में दहशत व्याप्त है,कहा कि सुबह क़रीब दस बजे उसका बेटा अपने घर के बाहर खड़ा था.तभी वह पागल कुत्ते ने उस पर झपटा मार दिया.जिससे उसके बाँयें आंख और बाँयें हांथ की उंगली में गंभीर रूप से काट लिया.उसे फ़ौरन उपचार के लिए चिड़िया(सेल)अस्पताल में ले जाया गया.वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्चे का इलाज चल रहा है

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.