मनोहरपुर-पुराने व जर्जर रेल एफ़ओबी ब्रिज को,रेल प्रशासन ने हटाया.

मनोहरपुर:शुक्रवार को मनोहरपुर शहर के लाइफ़ लाइन एवं दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाली सौ साल पुराना एफओबी को आज पूरी तरह से हटा दिया गया.रेल इंजीनियरिंग विभाग को इस एफओबी जर्जर ब्रिज को पूरी तरह से हटाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा.विभागीय अधिकारियों व रेलकर्मीयों की कड़ी मेहनत के बाद उसे भारी मशीनों के जरिए प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर उतारा गया.विदित हो कि ब्रिटिश काल के दौरान इस एफओबी ब्रिज का निर्माण लगभग एक सौ साल पूर्व निर्मित है.यह एफओबी ब्रिज जर्जर होने के कारण रेल प्रशासन इसके निकट एक नया एफओबी का निर्माण पिछले साल कराया है.तभी से इस पुराने व जर्जर एफ़ओबी ब्रिज को वहां से इसे हटाने की प्रक्रिया चल रही थी.जिसे हटाने में आज छह घंटे का मेगाब्लॉक लिया गया था.वहीं दोपहर 12:30 बजे एफओबी ब्रिज हटाने का काम शुरू किया गया.2:52 बजे उसे वहां से हटाकर रेल परिसर के प्लेटफार्म नम्बर एक की ओर रखा गया.पिछले सौ सालो से यह एफ़ओबी ब्रिज मनोहरपुर वासियों समेत रेल यात्रियों को अपनी सेवा देने के पश्चात आज उस पुराने पल का अवसान हो गया.इस मौके पर मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, एईएन कमलेश कुमार सिंह, एसएसई ( वर्क ) राजेश कुमार, डीटीआई के एम प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.