मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब कारोबारियों के विरुद्ध,पुलिस की छापामारी तेज.

मनोहरपुरः अवैध महुआ शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध दूसरे दिन सोमवार को भी मनोहरपुर पुलिस द्वारा छापामारी जारी रहा.मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत तरतरा गांव में कई घरों में छापेमारी कि गई.छापामारी के दौरान अबैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया.साथ ही महुआ देशी शराब में उपयोग होने वाले लगभग 1 क्विंटल से अधिक अवैध महुआ जावा एवं क़रीब 15 लिटर तैयार महुवा देशी शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.वहीं पुलिस की छापामारी कारवाई के दौरान मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.किंतु पुलिस के इस कारवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा.इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा,हवलदार मनोज महतो,हवलदार श्याम हेंब्रोम समेत पुलिस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.