मनोहरपुर-दिहाड़ी मज़दूर का पुत्र बना मेट्रिक टॉपर.

मनोहरपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर का साहिल गोप इस वर्ष झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मनोहरपुर प्रखंड भर में टॉपर बना है.साथ ही अपना नाम राज्य टॉप टेन की सूची में भी दर्ज किया है.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर का छात्र साहिल गोप एसएसआईपी हाई स्कूल मनोहरपुर से प्राइवेट छात्र के रूप में मेट्रिक का परीक्षा दिया था. विदित हो कि साहिल गोप का परिवार की माली हालत दयनीय है.उसके माता पिता एक दिहाड़ी मज़दूर है.उसकी मां सुमित्रा गोप दूसरों के घर में काम करती है, जबकि पिता सोमा गोप कुली का काम करता है.अभावग्रस्त होने के बावजूद साहिल अपने मेधा के बल पर उसने अपने आपको पढ़ाई में अव्वल सिद्ध कर दिया है.उन्हें मैट्रिक के परीक्षा में कुल 482 अंक प्राप्त हुआ है.वहीं गणित में 97 अंग्रेजी में 96 हिंदी में 96 विज्ञान में 97 संस्कृत में 96 सामाजिक विज्ञान में 88 अंक प्राप्त हुआ है.जिससे साहिल का कुल प्रतिशत अंक 96.4 है.साहिल ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता परिवार एवं अपने गुरुजनों को सारा श्रेय दिया है.उन्होंने कहा कीं आगे की अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है.उसकी इस सफलता से जहा उनके माता-पिता परिवार के लोगों में ख़ुशी है.वहीं गांव के लोगों में भी खुशी की लहर है.साहिल के मां और पिता ने कहा कि उसके आगे की पढ़ाई के लिए बाधा आढ़े नहीं आने देंगे.हमसभी उसे आगे की पढ़ाई के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे और कोई भी बाधा समक्ष आएगी उसे दुर करेंगे.वहीं साहिल के मेट्रिक टॉपर होने पर शिक्षाविद् एवं कई लोगों ने उनके आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.