मनोहरपुर-दो बाइक में सीधी टक्कर ,एक की मौत एवं तीन घायल.
मनोहरपुर : मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित डुमिरता गांव के समीप रविवार सुबह क़रीब 11 बजे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई.इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई.तथा इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल है.मौके पर मनोहरपुर पुलिस वहां पहुंचकर सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.वहीं इस दुर्घटना में मृतक लोबिन महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम मधुपुर जराटोली का रहने वाला है वहीं गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय मतीयश कंडायबुरू व 18 वर्षीय मुन्ना मनोहरपुर थाना ग्राम रेंगाड़बेड़ा का रहने वाला है.तथा इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुभाष एक्का बिश्रा थाना ओड़िसा के ग्राम नुवागांव गंजुर टोली का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ओड़िसा निवासी सुभाष एक्का अपनी बाइक से मनोहरपुर साप्ताहिक हाट में सब्ज़ी बेचने के उपरांत अपने घर वापस लौट रहे थे.जबकि विपरीत दिशा की ओर से मृतक समेत तीन लोग बाइक से मनोहरपुर की ओर जा रहे थे.तभी मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित ग्राम डुमिरता के समीप दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई.इस सड़क दुर्घटना में लोबिन महतो की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुभाष एक्का ,मतीयश कंडायबुरु और मुन्ना का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर मनोहरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.