मनोहरपुर-लचरागड़ में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में,फुटबॉल टीम को प्रदेश यादव महासभा ने किया रवाना.
मनोहरपुर: लचरागड़ में आयोजित तीन दिवसीय बीर अहीर,यादव फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए समाज के युवा खिलाड़ियों को बुधवार सुबह लचरागड़ के लिए रवाना किया गया.इस मौके पर अखिल भारतीय यादव महासभा प्रदेश के सचिव राज यादव,चिंतामनी गोप एवं रविंदर यादव उपस्थित थे.वहीं समाज के युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश सचिव राज यादव ने सभी खिलाड़ीयों को अनुशासित ढंग से खेलने एवं वेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले लचरागड़ जाने वाले खिलाड़ीयों में मुख्य रूप से सूरज गोप,लुखिंद्र गोप,अखिलेश गोप,अमित गोप,सुरेश गोप,कृष्ण यादव,पिंटू यादव,सौरभ यादव,आर्यन यादव,विमल प्रसाद,अवधेश यादव,सूरज गोप,पंकज यादव,दिनेश गोप समेत अन्य युवा खिलाड़ी उपस्थित थे.