मनोहरपुर-वनविभाग के क्वार्टर में युवक का मिला सड़ागला शव,पुलिस जांच में जुटी.
मनोहतपुर: कोयना रेंज वनविभाग के क्वार्टर से मंगलवार दोपहर को मनोहरपुर पुलिस एक युवक का सड़ागला अवस्था में शव को अपने क़ब्ज़े में लिया है.मृतक युवक 35 वर्षीय सुखदेव शर्मा के पड़ोस में रहने वालों ने उस घर से दुर्गंध आने पर मनोहरपुर पुलिस को सूचना दी गई थी.इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और बंद घर के खिड़की से युवक के शव का मुआयना किया.तथा इस घटना की सूचना मृतक युवक के घर वालों जो बिहार गए हुए हैं.उसे तत्काल दे दिया गया है.परिवार वालों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हेतु रांची रिम्स या जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजा जाएगा.पुलिस के मुताबिक़ उक्त युवक का मृत शरीर पूरी तरह से सड़गल गया है.सिर्फ़ शरीर का ढांचा मात्र है.मृतक युवक के शव से पता चलता है उसे मरे हुए 10-12 दिन हुए होंगे.चूंकि घर अंदर से बंद है.वहीं पुलिस के मुताबिक़ युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का संदेह प्रतीत होता है.फ़िलहाल पुलिस द्वारा आगे की कारवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा.