मनोहरपुर-प्रखंड के मुखियागण नए बीडीओ का किया स्वागत.

मनोहरपुर: मनोहरपुर के नए बीडीओ के रूप में शक्ति कुंज ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखियाओं ने ढिपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा के नेतृत्व में नए बीडीओ से मुलाक़ात किया.साथ ही सभी ने गर्मजोशी के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.इस मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने सभी मुखियाओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार संचालित जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ.ताकी मज़बूती से प्रखंड का सर्वांगीण विकास आगे बढ़ सके.इस मौके पर लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कण्डुलना,रायकेरा पंचायत के मुखिया रानी कच्छप,चिड़िया मुखिया अल्विना कण्डुलना,नंदपुर मुखिया सुशीला संवैया,राईडीह मुखिया अतेन सुरीन.डिंबुली मुखिया हल्यानी जाते,बरंगा पंचायत के मुखिया ओनामी कोड़ा,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील