मनोहरपुर-प्रखंड के मुखियागण नए बीडीओ का किया स्वागत.

मनोहरपुर: मनोहरपुर के नए बीडीओ के रूप में शक्ति कुंज ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखियाओं ने ढिपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा के नेतृत्व में नए बीडीओ से मुलाक़ात किया.साथ ही सभी ने गर्मजोशी के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.इस मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने सभी मुखियाओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार संचालित जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ.ताकी मज़बूती से प्रखंड का सर्वांगीण विकास आगे बढ़ सके.इस मौके पर लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कण्डुलना,रायकेरा पंचायत के मुखिया रानी कच्छप,चिड़िया मुखिया अल्विना कण्डुलना,नंदपुर मुखिया सुशीला संवैया,राईडीह मुखिया अतेन सुरीन.डिंबुली मुखिया हल्यानी जाते,बरंगा पंचायत के मुखिया ओनामी कोड़ा,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार