मनोहरपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में ' स्वच्छ भारत मिशन ' के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित.

मनोहरपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया.स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर को चार भागों में बांट कर सफाई अभियान चलाया गया.इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर की साफ़ सफाई की गई तथा घर,मोहल्ला, गाँव, शहर,देश को नियमित रूप से सफाई कर स्वच्छ रखने की शपथ ली और स्वच्छता के प्रति सजग रहने और दूसरे लोगों को भी सफाई के अनमोल गुणों के बारे में बताते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का सन्देश दिया.इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार झा ने समस्त अध्यापक-अध्यापिओं ,छात्र-छात्राओं को सफाई का संदेश देते हुए नियमित सफाई रखने और स्वच्छता को अपनाने की अपील की.समस्त कार्यक्रम वरिष्ठ शिक्षक डी जेना एवं करण सिंह की देख रेख में चलाया गया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.