मनोहरपुर- बेल बरन पूजन के साथ किया गया माँ दुर्गा का आह्वान,कल खुलेगा पट.दुर्गा षष्टि पूजा आरंभ.

मनोहरपुर: दुर्गा पूजा को लेकर शहर के विभिन्न पूजा पंडालो में पूजा अनुष्ठान की तैयारी शुरू हो गई है.शुक्रवार सुबह हाजरा देवी स्थान पूजा मंडप से बेल बरण की भव्य कलश घट शोभा यात्रा निकाली गई.तथा कोयल नदी तट से कलश घट में जल लेकर दुर्गा मंडप में विधिविधान से माँ कोला बोऊ की स्थापना की गई.इसके साथ ही माँ दुर्गा षष्टी का पूजन आरंभ हुआ.दुर्गाषष्टी पूजन से पूर्व बेल बरन की मान्यता:-दुर्गा पूजा उत्सव:बेल बरन पूजा के साथ दस दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के छठे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा का आह्वान बेल बरन पूजा के साथ किया गया.परंपरानुसार सभी पूजा पंडालों के पुरोहित और यजमान बेल वृक्ष में पूजन विधि संपन्न कर देवी का आह्वान किया.इस दौरान बेल के वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर मां को आमंत्रित की जाती है.वहीं बेल की पूजा करके देवी के नेत्रों में ज्योति का संचार किया जाता है.इस विधि के बाद पूजा पंडालों में देवी के मुख पर लगा आवरण हटा दिया जाता है.उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए माता के पूजन दर्शन के लिए पट खोल दिया जाता है.वहीं शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए माता के पूजन दर्शन के लिए पट खोल दिया जाता है.इधर विभिन्न पूजा समिति के पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर दिन रात लगे हुए है। वहीं नवरात्रि के छठे दिन देवी के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा की गई.नवरात्र में देवी कात्यायनी की पूजा के साथ ही नवरात्र का उत्सव जोर पकड़ने लगता है.पूजा पंडालों में इस दिन से विशेष पूजा आरंभ हो जाता है.वहीं शहर से लेकर गांवों में मां दुर्गा की आरती व भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.