मनोहरपुर-बिश्रा स्टेशन में रेल चक्का जाम,यात्री परेशान.

मनोहरपुर: हाउड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग चक्रधरपुर डिवीजन अंर्तगत बिश्रा स्टेशन में सोमवार सुबह 6:45 से ग्रामीणों द्वारा रेल चक्का जाम कर दिया गया.रेल चक्का जाम अप और डाउन दोनों ही रेल पटरीयों में ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.गुडस ट्रेनों एवं इस रूट में कोचिंग ट्रेनों का परिचालन ठप्प होने से,जिससे रेल यात्रियों के अलावा रेल प्रशासन को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.उल्लेखनीय है कि बिश्रा स्टेशन में कोरोना काल से यात्री पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है.जिससे स्थानीय लोगों समेत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अन्य शहरों से संपर्क टूट गया है.विदित हो कि बिश्रा स्टेशन पर यात्री पैसेंजर ट्रेनों का कोरोना काल के पहले से ही जो एक्सप्रेश व पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है.उसी ट्रेनों की मांग ग्रामीण कर रहे है.जबकी ग्रामीणों के द्वारा बिश्रा स्टेशन पर कोई अन्य नई ट्रेनों की मांग नहीं कि जा रही है.लिहाजा कोरोना काल से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से रेल प्रशासन के प्रती ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.वहीं रेल चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के इस रवैये से विरोध में जमकर नारेबाज़ी किया.तथा बिश्रा स्टेशन में पूर्वतः की तरह एक्सप्रेश व पैसेंजर ट्रेनों का पुनः ठहराव की जोरदार मांग की जा रही है.वहीं रेल चक्का जाम से हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों की आवा जाही पूरी तरह बाधित हो गई है.इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत चक्रधरपुर,मनोहरपुर व राउरकेला स्टेशनों में विभिन्न कोचिंग ट्रेनों को रोक दिया गया है.जिससे आम रेल यात्रीयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं रेल चक्का जाम को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.