मनोहरपुर-आईपीईएस इंगलिश स्कूल व प्लस टू स्कूल में,75 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना.
मनोहरपुर: 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर मनोहरपुर आईपीईएस इंगलिस स्कूल एवं ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया.इस दौरान स्कूल में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराया गया.एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.वहीं आईपीईएस के प्रिंसिपल मो.उमर न कार्यालय में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी.तथा बीर अमर शहीदों को याद किया.साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.वहीं ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में आयोजित फ़ेयरवेल समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.तथा वर्ग दशम व बारहवीं 2024 के सीनियर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर स्कूल की प्रधान शिक्षिका संध्या सुरीन,सहायक शिक्षिका कंचन शुक्ला,शिक्षक अर्जुन प्रधान आदि शिक्षक समेत स्कूल के छात्र छात्रायें उपास्थि थे.