मनोहरपुर: मंगलवार देर रात मनोहरपुर जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित पारोडी बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. मृतक युवक 37 वर्षीय बैद्यनाथ समद एवं आंशिक रूप से जख्मी 35 वर्षीय युवक जयपाल सोय मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के ग्राम सद्पोटका के रहनेवाले हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से तीनो युवक जराइकेल गढ़ाडोमलाई से अपने गांव सदपोटका लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप भेन ने डबल रीड बाईक सवार युवकों को टक्कर मारकर भाग गया. इस हादसे में बाइक चालक युवक बैद्यनाथ समद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. फ़ौरन इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जराईकेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मृत युवक एवं आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुँची. वहां डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. तथा आंशिक रूप से ज़ख़्मी एक युवक...
मनोहरपुर : जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत गुरुवार को मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर महिलाओं के बीच फुटबॉल मैच प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गाँवों के महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा महिलाओं का फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया. साथ ही महिला टिम के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के द्वारा शील्ड मेडल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विशेषकर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के अलावा महिलाओं के ऊपर हिंसा को रोकने का संकल्प एवं क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र ब...
मनोहरपुर नाई समाज के अध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर एवं सचिव बने गणेश नापित. मनोहरपुर : मनोहरपुर नाई समाज की एक बैठक गुरुवार को मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित की गई. जिसमें नाई समाज के उत्थान एवं एकता व सामाजिक संगठन को मज़बूत बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सामाजिक हीत में एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी को लेकर नाई समाज समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से नाई समाज समिति के अध्यक्ष के रूप में राजकिशोर ठाकुर,उपाध्यक्ष अजय ठाकुर,सचिव गणेश नापित, उपसचिव मुकेश नापित,कोषाध्यक्ष विकास ठाकुर,शंकर ठाकुर एवं कार्यकरणी समिति के सदस्य के रूप में गोवर्धन ठाकुर, सुरदीप ठाकुर, रेतेश नापित,राकेश शर्मा,अरविंद कुमार,संजय ठाकुर,कमलेश शर्मा, रौनक शर्मा, नितेश ठाकुर, दशरथ ठाकुर को बनाया गया. इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के नाई समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे