मनोहरपुर (झारखंड), बुधवार — मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में बुधवार सुबह पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कृष्णा गोप के रूप में हुई है, जो रोज़ाना सुबह फिटनेस के लिए दौड़ और अन्य शारीरिक अभ्यास किया करते थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्णा गोप बुधवार सुबह भी रोज़ाना की तरह दौड़ लगा रहे थे, जब उन्हें अचानक चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों एवं परिवार वालो ने उन्हें तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्णा गोप पूरी तरह स्वस्थ थे और पिछले कई महीनों से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक तैयारी कर रहे थे। उनकी फिटनेस अनुकरणीय मानी जाती थी। ऐसे में उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
मनोहरपुर, झारखंड। शिक्षा और कड़ी मेहनत की मिसाल पेश करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल कर प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान सुरक्षित किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।कभी नक्सली घटनाओं के लिए चर्चित रहे इस इलाके की फिजा अब बदल रही है। अब यहां के युवा शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कमलेश की सफलता इसी बदलाव की एक प्रेरणादायक मिसाल है।कमलेश, मनोहरपुर शहर के निवासी और हाट-बाजार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले कमलेश ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखी और प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।उनकी प्रारंभिक शिक्षा मनोहरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और मॉडल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा रांची से प्राप्त की। यहीं रहकर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की और अथक परिश्रम से यह सफलत...
मनोहरपुर – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन यूनिट ने मंगलवार शाम मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। CBI की टीम ने शाम 4 बजे पोस्ट ऑफिस में छापेमारी शुरू की, जो देर रात करीब 10 बजे तक चली। लगभग छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने सभी साक्ष्य सावधानीपूर्वक जुटाए और आरोप पुष्ट होने के बाद आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर रांची स्थित CBI कार्यालय ले जाया गया। CBI सूत्रों के अनुसार, दिलीप सिंह मीणा पर पोस्टल विभाग के अधिकृत एजेंट सोनू कुमार हरलालका से कमीशन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। हरलालका ने CBI को दी शिकायत में बताया कि पोस्टमास्टर द्वारा एक लाख अठारह हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। सोनू कुमार हरलालका ने बताया, "पोस्टल कमीशन की राशि के एवज में मुझसे जबरन रिश्वत मांगी जा रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था। मैंने इसकी शिकायत CBI से की थी, जिसके बाद आज टीम ने मौके पर कार्रवाई की और पोस्...