मनोहरपुर, 18 नवंबर,मंगलवार: मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्तिकुंज ने नंदपुर पंचायत के डोंगाकाटा निवासी ओम गुप्ता को सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया। ओम गुप्ता ने एसएससी सीपीओ परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है।इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि ओम गुप्ता की उपलब्धि मनोहरपुर प्रखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों और संघर्षों के बावजूद ओम ने लगातार मेहनत की और सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे मनोहरपुर का नाम रोशन किया है।बीडीओ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई चाहे कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो, लगन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रयासरत रहने की अपील की।समारोह में बीडीओ शक्तिकुंज ने ओम गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मनोहरपुर, कुड़ना–ढीपा में कोयल नदी पर पुल निर्माण का सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास मनोहरपुर/ आनंदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास कार्यों को गति मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने मनोहरपुर एवं आनंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाली ग्राम ढीपा और कुड़ना के बीच कोयल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले इस पुल की कुल लंबाई 357.80 मीटर होगी, जिसकी लागत लगभग 12 करोड़ रुपये से अधिक है। शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि विकास सीधे लोगों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले मनोहरपुर क्षेत्र में आवागमन की भारी समस्याएं थीं, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और हर पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के प्रयास सफल हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढाँचे से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति और तीव्र होगी।विधायक जगत...
मनोहरपुर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मनोहरपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र में 20 नवंबर 2025, गुरुवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्रों पर फीडर मेंटेनेंस यूनिट लगाने और अन्य तकनीकी कार्यों के लिए शटडाउन लिया गया है। 33 केवी आनंदपुर फीडर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा 33 केवी मनोहरपुर फीडर में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन फीडर मेंटेनेंस यूनिट लगाने के कार्य के लिए आवश्यक बताया गया है। आनंदपुर और मनोहरपुर दोनों ही क्षेत्रों में कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएँगे। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि किसी भी जानकारी या विशेष परिस्थिति में वे मनोहरपुर कॉल सेंटर (9430737846) या सहायक विद्युत अभियंता, चक्रधरपुर (9431135942) से संपर्क कर सकते हैं। निगम ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।