मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव का लाल अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश के शरहदों के पार ईरान देश में एक शिपिंग कंपनी में मर्चेंट नेवी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई हैं. आहलाद ईरान चरक पोर्ट में पोस्टेड था और कंपनी के अनुसार ड्यूटी के दौरान आह्लाद महतो की एक दुर्घटना में मौत विगत 27 मार्च 2025 को हो गई थी. दुर्घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार को शव नहीं मिल पाया है. वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित महतो ने इस मामले को लेकर पहल करते हुए परिजनों को ईरान से मृतक का शव लाने में मदद के लिए सरकार से और ईरान में कार्यरत कर्मियों से मदद की अपील की हैं. चुंकी मृतक के परिजनों द्वारा दिन रात सरकारी दफ्तरों के ठोकर खाने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम अब तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार से भी अपील की हैं कि जल्द से जल्द मृतक के पार्थिव शरीर को घर लाने में परिवार को सहायता करें.
मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समीज में मंगलवार सुबह राशन दुकान में आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गया. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना आज सुबह 7: 30 बजे की है. प्रत्येक दिन की तरह आज सुबह वृद्ध महिला 60 वर्षीय अपने घर की दुकान पर दुकानदारी कर रही थी. तभी इस दौरान एक अज्ञात युवक ने अपने वाहन में पेट्रोल भराने के लिए दुकान में पेट्रोल लेने के लिए आया. वही पेट्रोल देने के क्रम में दयमंती राउत ने उस युवक के वाहन में पेट्रोल भर रही थी. तभी वह युवक ने सिगरेट जला दिया. जिससे चिगारी पैट्रोल में जा लगी. इस वजह से उसके पुरे दुकान में आग लग गई. वही आग लगता देख अज्ञात युवक मौका देख वहाँ से फरार हो गया. वहीं दुकान में आग लगता देख वहाँ मौजूद गांव के सभी ग्रामीण घर के समीप नदी व अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने लगे. इस घटना कि खबर आनंदपुर थाना प्रभारी को मिलते ही मौके पर दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. तथा इस घटना को लेकर आगे कि कारवाई में जुट गये है. आग लगने से लाखों का नुकसानः- आग लगने से दयमंती राउत के घर के दुकान में 1 लाख 50 हजार न...
मनोहरपुर. मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की शिध्र नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल सांसद जोबा मांझी एवं विधायक जगत मांझी से मुलाक़ात की. विदित हो कि कॉलेज में तीन माह से प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है. इसके अलावा कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं इसके विरोध में कॉलेज के छात्रों ने अनिश्चित कालीन कॉलेज का तालाबंदी किया था. जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन के आश्वासन पर छात्रों ने 19 दिनों के बाद कॉलेज का ताला खोल दिया. किंतु छात्रों के साथ किया गया आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रहा. वहीं इस मामले को लेकर छात्र प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी को एक ज्ञापन दिया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद और विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के साथ कुलपति से 8 अप्रैल को मिलकर समस्या का समाधान करेंगे. अगर आगे इस मामले पर बात नहीं बनी तो. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर कॉलेज से संबंधित समस्याओं को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने की बात कही. कॉलेज के छात्रों...