मनोहरपुर/जराईकेला-सारंडा दीघा में सीआरपीएफ द्वारा,ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के बीच जनपयोगी व पठन-पाठन सामग्री का किया वितरण.

मनोहरपुर: मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में सी.आर.पी.एफ/ 134 बटालियन के कमाण्डेन्ट सुदेश कुमार के निर्देशानुसार एवं बलय भूषण भक्ता (द्वितीय कमान अधिकारी) के तत्वाधान में सहायक कमाण्डेन्ट शेखर कुमार सिंह के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती सारंडा के ग्राम- दीधा, थाना- जराईकेला, एफ/134 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजन में उपस्थित ज़रूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल, मच्छरदानी, सोलर लैम्प, पानी टंकी एवं क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए चना एवं मक्का के उन्नत क़िस्म के बीजों का वितरण किया गया.साथ ही दीघा स्थित उत्क्रमित विधालय के बच्चों को स्कूल बैग एवं पठन-पाठन सामग्री आदि का वितरण किया गया,साथ ही गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए आईडीसी के छात्र छात्राओं के अलावा स्थानीय युवाओं को बॉलिवाल,फुटवॉल,शतरंज आदि खेल सामग्री कीट का वितरण किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में जनपयोगी सामग्री पाकर ग्रामीणों तथा बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला.इस दौरान ग्रामीणों एवं दीघा स्कूल व आई.डी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम भी प्रस्तुत किया गया.इस मौके पर दीघा स्थित सी.आर.पी.एफ. कम्पनी के कम्पनी कमाण्डर ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम सीआरपीएफ/134,बटालियन द्वारा समय-समय पर कराये जाते रहें हैं.ताकि ग्रामिणों के बीच सीआरपीएफ व पुलिस सुरक्षा बलों के प्रति अच्छे एवं भावपूर्ण आपसी संबंध व भाईचारा बनी रहें.उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो आप अपनी समस्या बेधड़क हमलोगों से साझा करें.सी.आर.पी.एफ.के जवान सदैव आपके लिए तत्पर है.उन्होनें कहा कि सरकार जनहीत में स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न जनकल्यानकारी योजनायें चला रही है.जिसका लाभ ग्रामीण अधिक से अधिक उठायें हम आप के साथ मिलकर गाँव के सर्वांगीण विकाश में सहयोग करना चाहते है.ताकि यहां के ग्रामीण स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मज़बूत हो सके.इस आयोजन के अवसर पर सीआरपीएफ बटालियन कम्पनी के द्वारा ग्रामिणों के लिये भोजन का भी आयोजन किया गया.वहीं ग्रामिणों ने भी इस कार्य हेतु सी.आर.पी. एफ. के अधिकारी व जवानों का प्रशंसा व धन्यवाद दिया.इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी,जवानों समेत स्थानीय ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.