मनोहरपुर-श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य उद्घाटन-15 मार्च को.

मनोहरपुर: श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह सह धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को आरंभ होगा.आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर है.तथा उद्घाटन के लिए मंदिर परिसर सजधज कर तैयार है.इस आयोजन के मुख्यकर्ता सह मंदिर के संरक्षक रंजित यादव ने कहा कि इस आयोजन का भव्य उद्घाटन हेतु स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.साथ ही उन्होंने सभी गणेश भक्तों से निवेदन करते हुए सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील किया है.जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है:-पूजन प्रारंभ प्रातः 10:30 बजे.आरती एवं पुष्पांजली सुबह: 11:30 बजे.प्रसाद वितरण: मध्याह्न 12:30 बजे.संध्या आरती: संध्या 7:30 भजन संध्या(जगराता ) 8:40 बजे.से देर रात तक.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.