मनोहरपुर-चुनाव को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली,मतदाताओं को किया जागरूक.

मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम में 13 मई को आयोजित लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जनजागरूकता रैली निकाली गई.शनिवार को मनोहरपुर संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनजागरूकता रैली में शामिल हुई.साथ ही चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया.तथा रैली में मतदाता जागरूकता से संबधित पोस्टर होर्डिंग के माध्यम से आम जनमानस को स्कूली बच्चों ने मतदान के महत्व के बारे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हेतु जागरूक किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.