मनोहरपुर-डायन बिसाही मामले में पती,पत्नी,देवर गिरफ़्तार,गया जेल.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम सोनपोखरी पूर्ती टोला में डायन बिसाही के आरोप पर एक वृद्ध महिला सोंबरी दोंगो को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया है.मृतक महिला के पुत्र सदन दोंगो द्वारा मनोहरपुर थाना में इस संबद्ध में मामला दर्ज कराया है.पुलिस शव का पोस्टमार्टम के उपरांत इस हत्या कांड में आरोपी दो भाई सादो पूर्ति 29,लादुरा पूर्ति 18 और उसकी पत्नी अनिता अंगरिया 20 को गिरफ़्तार किया है.तथा आज तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया है.वादी द्वारा इस कांड के लिखित आवेदन का मूल आधार जो इस प्रकार है.सेवा में, थाना प्रभारी महोदय मनोहरपुर थाना प० सिंहभूम चाईबासा विषय मेरी माँ सोंबरी दोंगो को जबरन फांसी लगाकर हत्या कर देने के संबंध में.महाशय, निवेदन पूर्वक मेरा कहना है कि मेरे ही घर के सामने रहने वाला लदुरा पुर्ती पे० स्व. तुराम पुर्ती का 15-16 दिन पहले एक बेटा हुआ था, जो दिनांक- 11/03/24 समय करीब संध्या- 03.00 बजे के आसपास बीमारी के कारण मर गया था.लदुरा पुर्ती समय करीब 7.30 बजे रात्रि मेरे घर आया और बोला कि चलो मेरा बेटा को देख लो.इस बात पर मैं एवं मेरी माँ सोंबरी दोगों लादुरा पुर्ती के घर चले गये.उस समय लादुरा पुर्ती के घर में उसकी पत्नी अनिता अंगरिया तथा भाई सादो पुर्ती घर पर र हीँ था, जैसे ही उनलोगों ने मेरी माँ को देखा तो सभी ने मिलकर मेरी माँ को डायन बिसाही बोलने लगी तथा अनिता अंगरिया बोलने लगी कि मेरा बेटा को तुम खा गई हो.इस बात को लेकर सभी लोगों ने मिल कर मेरी माँ के साथ तु-तु मैं-मैं करने लगे.इन लोग कुछ देर में शांत हो गया,तब मैं माँ को वहाँ से चलने को कहा तब माँ बोली कि तुम चले जाओ.हम इनलोग को समझकर आते हैं.तब मैं अपने घर चला गया.सुबह में मुझे लादुरा पुर्ती बोला की कुछ ग़लत हो गया है.तब मैं कुछ समझ नहीं पाया तब गाँव के मुण्डा के द्वारा बताया गया कि तुम्हारी माँ को इन लोगों ने फाँसी लगाकर टाँग दिया है.मेरा दावा है कि मेरी माँ की हत्या लादुरा पुर्ती, अनिता अंगरिया तथा सादो पुर्ती ने मिलकर किया है.इस संबंध में मृतक महिला के पुत्र सदन दोंगो ने इन तीनों के विरुद्ध मनोहरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.