मनोहरपुर-चुनाव के मद्देनज़र पुलिस चाकचौबंद,हर स्तिथि से निपटे के लिए तैयार.

मनोहरपुर: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ज़िला पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.वहीं चुनाव के मद्देनज़र ज़िला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर व जराईकेला थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व विधिव्यवस्था को लेकर पुलिस कारवाई तेज कर दी है.इस संदर्भ में शुक्रवार को मनोहरपुर पुलिस मनोहरपुर,आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित कोयल ब्रिज उंधन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच कि गई.वहीं जराईकेला थाना क्षेत्र में भी चुनाव को देखते हुए अपराध नियंत्रण व विधिव्यव्स्था चाकचौबंद तेज कर दिया गया है.वहीं थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन अभियान चलाया.तथा गश्ती के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत गढ़ा डोमलई गांव के समीप जंगली क्षेत्र नदी किनारे गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ छापामारी की गई.जिसमें अवैध रूप से संचालित शराब की भट्टी को नष्ट किया गया साथ ही मौके से करीब 5000 किलोग्राम बरामद जावा महुआ को विनष्ट किया गया एवं करीब 50 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया.जबकी पुलिसिया कारवाई के दौरान वहां अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोग वहां से भाग खड़े हुए.फिलहाल किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.किंतु इस घटना को लेकर जराईकेला पुलिस अग्रेतर करवाई करते हुए सुसंगत धारा में अज्ञात पर मामला दर्ज किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.