मनोहरपुर-पुलिस अंगेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार,गया जेल.
मनोहरपुर सर्किल थाना क्षेत्र में,पुलिसिया कारवाई से मचा हड़कंप.मनोहरपुर: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ज़िला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर अंकुश हेतु ज़िला पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने को तैयार है.वहीं ग़श्ती अभियान के दौरान मनोहरपुर सर्किल के पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा के नेतृत्व में वीती शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बुड़ाहुड़ी में एक दुकान में छापामारी किया.जिसमें 34 नग विभिन्न ब्रांडों के बियर और अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है.साथ ही अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब बिक्री के आरोप में युवक लक्ष्मण कच्छप को गिरफ्तार किया है.मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए इस संबंध में मामला दर्ज किया है.तथा शनिवार को आरोपी गिरफ्तार युवक लक्ष्मण कच्छप को सुसंगत धारा में न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया.वहीं पुलिसिया कारवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.इस अभियान में मनोहरपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा,एसआई राजदेव पासवान समेत पुलिस सशस्त्रबल मौजूद थे.