मनोहरपुर-मनोहरपुर थाना में मिलन समारोह आयोजित.अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई.

मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में रविवार को होली के पूर्व संध्या में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा.थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा,ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य समेत जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित थे.समारोह में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं थाना परिसर में आयोजित प्रीतिभोज में उपस्थित लोगो ने सुस्वाद व्यंजन एवं होली का जमकर आनंद उठाया.इस दौरान संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा व थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है.होली का त्योहार इसी विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है.इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे को संदेश देते है.उन्होंने सभी से होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.कहा कि विशेषकर होली के दौरान पुलिस बाईकरगैंग व हुड़दंगियों पर विशेष नज़र रखेगी.माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.उनलोगों पर पुलिस प्रशासन विधिसम्मत कारवाई करेगी.इस मौके पर मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,अज़ित तिर्की,अतेन सुरीन,सुशीला संवैया,रानी कच्छप,हल्यानीं जाते,पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबू कुमारी पिंकी,उषा देवी ख़ुशबू,इंद्रकुमार डागा,दुखू सिंह,सुरेंद्रलाल शाह,बब्बू श्रीवास्तव,हिरालाल नायक,राजेश सिंह,संतोष महतो,भातुराम सांडील समेत मानकी,मुंडा व शांति समिति के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा