मनोहरपुर-द्वारिकाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का मनोहरपुर आगमन-आज.
मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम व मौनी बाबा आश्रम का करेंगे दौरा.मनोहरपुर: आज यानी 25 मार्च सोमवार को मनोहरपुर अवस्थित श्री संत नरसिंह आश्रम में द्वारिका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा.विश्वकल्यान आश्रम से महाराज जी आज संध्या करीब 4.30 मिनट में मनोहरपुर स्थित श्री श्री संत नरसिंह आश्रम में पधारेंगे.इस दौरान श्री महाराज जी स्थानीय धर्मप्रेमीयों,भक्तों व श्रद्धालुजनों को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे.वहीं इससे पूर्व श्री महाराज जी मौनी बाबा आश्रम जाएंगे और वहां पर मंदिर के संचालन व प्रबंधन से संबधित की जानकारी प्राप्त करेंगे.