मनोहरपुर-बाचमगुटू में तेज आंधी वारिश से साल पेड़ घर पर गिरा,बाल बाल लोग बचे.
मनोहरपुर: सोमवार देर शाम तेज आंधी बारिश से मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम बाचमगुटू में दामु हेंब्रोम के घर पर एक बृहद साल का पेड़ गिर गया.जिससे उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया.तथा घर के लोग आई इस आपदा से बाल बाल बच गए.वहीं घर के समीप हाईटेंशन बिजली पौल का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे कल शाम से बिजली सेवा बाधित है.