मनोहरपुर-थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना में,चार घायल,तीन युवक गंभीर रेफ़र.

मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत शनिवार देर रात ढिपा रघुनाथपुर तीखा मोड़ और नंदपुर स्थित सहारा इंडिया बैंक ऑफिस के समीप दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल हो गया.सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ढिपा रघुनाथपुर के समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार 22 वर्षीय युवक शनीचरा चंपीया कमारबेड़ा निवासी,ढिपा निवासी 25 वर्षीय संजीत तांती एवं आनंदपुर थाना अंतर्गत रोबोकेरा निवासी 26 वर्षीय सनीका गोड़ाईत को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.जबकी नंदपुर के समीप सड़क दुर्घटना में घायल नंदपुर निवासी 39 वर्षीय मुकेश गोप का मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ढिपा रघुनाथपुर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार शनीचरा चंपीया ढिपा से अपने घर कमारबेड़ा लौट रहा था.जबकी विपरीत दिशा से संजीत तांती स्क्यूटी से घाघरा स्टेशन से अपने घर ढिपा लौट रहा था.ढिपा रघुनाथपुर के सपीप दोनों के बीच टक्कर हो गई.वही दूसरे सड़क दुर्घटना नंदपुर गांव के समीप बाईक और साइकिल के बीच हुई.जिसमें बाईक सवार युवक सनीका गोड़ाईत पोसैता से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी विपरीत दिशा से साइकिल सवार युवक मुकेश गोप मनोहरपुर से अपने घर नंदपुर लौट रहा था.तभी बाईक और साइकिल के बीच टक्कर हो गई जिसमें चारों ही युवक घायल हो गया.ढिपा सड़क दुर्घटना में घायल स्क्यूटी चालक ढिपा निवासी 25 वर्षीय संजीत तांती,कमारबेड़ा निवासी 22 वर्षीय शनीचरा चंपीया एवं नंदपुर गांव के समीप बाईक व साइकिल के बीच टक्कर में सनीका गोड़ाईत 26 और मुकेश गोप 39 दोनों ही युवक घायल है.तथा दोनों युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भार्ती कराया गया.वहीं ढिपा रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक 25 वर्षीय संजीत तांती मनोहरपुर थाना ग्राम ढिपा का रहने वाला है.जबकी साइकिल चालक 22 वर्षीय युवक शनीचरा चंपीया कमारबेड़ा गांव का रहने वाला है दूसरी सड़क दुर्घटना बाईक व साइकिल की टक्कर मनोहरपुर चिड़िया मुख्यमार्ग ग्राम नंदपुर स्थित सहारा इंडिया बैंक के समीप हुई जिसमें बाईक चालक 26 वर्षीय सनिका गोड़ाईत आंनदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रोबोकेरा निवासी और साइकिल चालक 39 वर्षीय मुकेश गोप मनोहरपुर थाना अंतर्गत नंदपुर गांव निवासी दोनों युवक घायल है.जबकि अलग अलग दो सड़क दुर्घटना में भर्ती सभी घायल युवकों का मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल तीन युवक शनीचरा,संजीत एवं सनीका को राउरकेला रेफर किया गया है.तथा चौथे युवक मुकेश गोप का इलाज मनोहरपुर अस्पताल में चल रहा है.वहीं ढिपा रघुनाथपुर के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए ढिपा पंचायत के जनप्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य सुस्मिता महतो ने मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल भेजने में अपनी अहम भूमिका निभाया है.तथा नंदपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को जेएमएम नेता किशोर कुमार खलखो व गांव वालों के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.वहीं मस्नोहरपुर पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई में जुटी है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.