मनोहरपुर-पुलिस मोबाईल चोरी में संलिप्त तीन आरोपी को किया गिरफ्तार,गया जेल.

मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर में मोबाईल चोरी कांड का मामला पुलिस दो दिनों के अंतराल में उद्भेदन कर लिया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस मोबाईल चोरों के गिरोह में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तीन आरोपी में एक निरुद्ध बालक एवं दो बालिग़ युवक जिसका नाम अभिषेक लोमगा 20 एवं अभिजीत बादी 23 वर्ष दोनों युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र मनीपुर(साइडिंग) एवं तीसरा आरोपी निरुद्ध बालक मनोहरपुर थाना ग्राम उंधन का रहने वाला है.वहीं पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपी को आज दिनांक 30:3:24 दिन शनिवार को न्यायिक सुसंगत धारा में चाईबासा जेल भेजा दिया है.उल्लेखनीय है कि मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीनों सदस्य वीती बुधवार शाम लाईनपार अवस्थित अमित उर्फ रिंकू गुप्ता के मोबाईल दुकान में मोबाईल फ़ोन लेने के बहाने वहां पहुंचे.इस दौरान इस गिरोह के सदस्यों ने दुकान पर रखे एक मोबाईल को उड़ा लिया.जबकी मोबाईल चोरों की पहचान दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है.पुलिस के मुताबिक़ तीनों आरोपी पूर्व में भी छिटपुट घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा