मनोहरपुर-केंदू पेड़ से गिरकर किशोर गंभीर,राऊरकेला रेफर.
मनोहरपुर: रविवार शाम केंदू पेड़ से गिरने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसका दाँया हाँथ टूट गया है.पीड़ित किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल किशोर का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया गया.घायल किशोर 12 वर्षीय आशीष लकड़ा मनोहरपुर थाना ग्राम तुमसाईं का रहने वाला है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ किशोर आशीष लकड़ा घर के समीप शाम को केंदू फल तोड़ने के लिए केंदू पेड़ पर चड़ा हुआ था.इस दौरान उसका पांव फिसल गया.जिससे गिरने से उसका दाँया हाँथ टूट गया.