मनोहरपुर-रायकेरा,लक्ष्मीपुर में 16 प्रहर 48 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन प्रारंभ-अप्रैल 14-17 तक.

मनोहरपुर: श्री श्री अखण्ड ॐ हरिनाम संकीर्तन समारोह रायकेरा, लक्ष्मीपुर जिला-प. सिंहभूम (झारखण्ड) 16 प्रहर 48 घंटा 59 वर्षगाँठ का भव्य आयोजन का प्रारंभ 14-17 अप्रैल2024 को किया जाएगा.इसकी जानकारी संकीर्तन समारोह आयोजन समिति के सचिव जयकिशन महतो ने दी.उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से संकीर्तन प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम रायकेरा, लक्ष्मीपुर में श्री श्री रामनवमी के शुभअवसर पर 16 प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन करने का आयोजन किया गया है.अतः आप महानुभावों से निवेदन है कि इस यज्ञ में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनावें.कहा कि इस ॐ हरिनाम संकीर्तन समारोह में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के सात(07) संकीर्तन मण्डली को आमंत्रित किया गया है.मुख्य आकर्षण का केंद्र1. श्रीमती मौसमी गोस्वामी,जय निताई महिला संकीर्तन सम्प्रदाय रतनपुर बाँकुड़ा,2. शिभोराम दास गोस्वामी घुटियाडीह ,3. देवेंद्र पाण्डे-ईचागड़,4. गंगाधर एवं गोलोक महते- रावकेरा, स्थानीय,5. मकरध्वज नायक,समीज, आनन्दपुर,6. गोपाल महतो-मथुरापोष, आनन्दपुर एवं 7.विकास कु० महतो-लक्ष्मीपुर स्थानीय.-: कार्यक्रम:-दिनांक 14.04.2024 (रविवार) गंध दिवस.दिनांक 15.04.2024 (सोमवार) शुभारंभ.दिनांक 16.04.2024 (मंगलवार)मध्यरात्रिदिनांक 17.04.2024 (बुधवार)पूर्णाहुति एवं धुलट.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.