मनोहरपुर-चैती छठ में खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

मनोहरपुर: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन शनिवार को छठ व्रतियों ने संध्या में खरना पूजन किया.तथा पूजन के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया.गुड़, ईख के रस से तैयार खीर, रोटी आदि का खरना प्रसाद का भोग बड़े ही श्रद्धा भाव से लगाया गया.इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.रविवार की अस्ताचलगामी सूर्य की एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व को व्रती पारण के साथ व्रत तोड़ेंगे.गेहूं से तैयार हुआ प्रसाद :-कड़ी धूप के कारण व्रतियों के गेहूं सूखने में काफी मदद मिली। इस बीच व्रतियों द्वारा गाए छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा.शनिवार दोपहर गेहूं पिसाने के लिए श्रद्धालु आटा चक्की में पहुंचे.शहर के कई आटा चक्की संचालक मशीन को खास छठ के गेहूं पीसने के लिए धोकर तैयार रखे थे.कई चक्कियों में व्रतियों के लिए नि:शुल्क आटा पीसने की सुविधा भी दी जाती है.पुनवर्स नक्षत्र में देंगे अर्घ्य : पंडित अनिल तिवारी ने बताया कि रविवार 14 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को शाम 5.22 बजे के बाद से पुनवर्स नक्षत्र में अर्घ्य देने का शुभ योग है.वहीं 15 अप्रैल सोमवार सुबह 5.31 के बाद से व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे। सुकर्मा योग में अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण करेंगे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.