मनोहरपुर-स्टेशन पर स्टिंग ऑपरेशन में अवैध वसूली करते, दो राजकीय रेल पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग.
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेलमंड़ल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों द्वारा महिला सब्ज़ी विक्रेताओं से अवैद्य वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले को उजागर किया है राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन कार्यकर्ता बसंत महतो ने,तथ्यों को जुटाने के लिए उनके नेतृत्व में टीम पिछले दो दिन से स्टिंग ऑपरेशन चला रही थी.जिसमें राजकीय रेल थाना चक्रधरपुर को ऑन ड्यूटी दो जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -02 पर अवैध वसूली का वीडियो फ़ुटेज साक्ष्य उपलब्ध कराते हुए इस संबंध में उच्चाधिकारीयों को अवैध वसूली कर रहे जीआरपी कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत की है.तथा इस गंभीर मुद्दे को लेकर रेल एसपी जमशेदपुर एवं डीएसपी चक्रधरपुर के अलावा शनिवार को संगठन के कार्यकर्ता बसंत महतो के नेतृत्व में मनोहरपुर जीआरपी आउटपोस्ट थाना में संबधीत शिकायत पत्र की प्रतिलिपि सौपा है.