मनोहरपुर-सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया महागठबंधन के झामूमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने मनोहरपुर,आनंदपुर में चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.
मनोहरपुर: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया महागठवंधन के झामूमो प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जोबा मांझी ने सोमवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में तुफानीं दौरा किया तथा अपने पक्ष में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.वहीं जोबा मांझी ने मनोहरपुर में जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ करने से पूर्व मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत के उंधन शहीद निर्मल चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद निर्मल महतो को भावभीनी श्रदांजलि दी.इस दौरान जोबा मांझी ने प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत प्रधानपाली, कुम्हारमुन्डा, सतपोटका, बरंगा,उरकिया, गोपीपुर, उन्धन जाकर ग्रामीणों से संवाद की तथा तीर धनुष छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए लोगों से अपील किया.इस चुनावी अभियान में प्रत्याशी जोबा मांझी के साथ झामूमो पूर्व ज़िला अध्यक्ष सह मनोहरपुर विधान सभा चुनाव प्रभारी भुवनेश्वर महतो,वरिष्ठ झामूमो नेता एवं मनोहरपुर वि.स.चुनाव प्रभारी सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक,बंधना उरांव,चंचल रवानी चीकू,अज़हरअली,किशोर खलखो,पंकज महतो,बहादुर मूर्मू समेत झामूमो पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.