मनोहरपुर-आनंदपुर में चुनाव को लेकर मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय झामूमो कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित.

मनोहरपुर: आनंदपुर बाजार स्थित आम बागान में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजित किया गया.इस सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी, चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव उपस्थित थे.सम्मेलन में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जोबा माझी की जीत देवेन्द्र माझी समेत झारखंड के तमाम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताते हुए कहा कि जब भी राज्य में 1932 का खतियान लागू करने की बात की जाती है.कोड़ा दंपत्ति विरोध में उतर जाते हैं.इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा प्रत्याशी चाहती है कि स्थानीय नहीं बल्कि बाहरी लोगों को यहां की नौकरी दी जाए.वहीं मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा की भाजपा के प्रत्यासी गीता कोडा बहरुपिया है,जो हमेशा अपने महत्वकांक्षी एवं निजी स्वार्थ के कारण पाला बदलने का काम करते आ रही है.इस बार उसे क्षेत्र की जनता सबक़ सिखाएगी.इसलिए मनोहरपुर विस क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट मिले इसकी जिम्मेदारी गठबंधन के साथियों को उठानी है.प्रत्याशी जोबा माझी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज लोकतंत्र को समाप्त कर राजशाही स्थापित करने की साजिश रची जा रही हैं.अगर ऐसा हुआ तो आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.उन्होंने कहा मान सम्मान, संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए पैसे के लोभ में नहीं आना है.विरोधी विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर वोट खरीदने की कोशिश करेगी, किंतु आपको इस झांसे में नहीं आना है.जोबा माझी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं लाकर गरीबों और बुजुर्गों को राहत देने का काम किया है.विधायक सुखराम उरांव ने आज संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है.केंद्र में बैठी पूंजीपतियों की सरकार इसे खत्म करना चाहिए.उन्होंने 13 मई को प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.मौके पर मानुऐल बेक, अजय कच्छप, मनसुख गोप, अकबर खान, अशोक बांदा, कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्याशी सुभाष नाग,अनिल जोसेफ भुंइया, बंधना उरांव, राहुल आदित्य, नूतन प्यारी टोपनो, सलन डांहगा, सोमवारी बहन्दा, आतेन चेरवा, मोनिका बोयपाई, विजय भेंगरा, दीपक प्रधान, गणेश बोदरा, बामिया माझी, हेमचंद महतो, राजद के श्रीकांत कुमार समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.