मनोहरपुर-रामनवमी पर भव्य जुलूस का आयोजन,शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी अखाड़ा का हो रहा है संचालन.

मनोहरपुर: बुधवार को रामनवमी को लेकर रामनवमी अखाड़ा महासमिति समेत स्थानीय सभी अखाड़ा समिति व हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना हुई.शाम को संत नरसिंह आश्रम परिसर से महासमिति के अगुवाई में रामनवमी जुलूस एवं झांकी शोभा यात्रा रूटचार्ट के मुताबिक़ धूमधाम से निकाला गया.जुलूस में मुख्यरूप से रामनवमी अखाड़ा महासमिति,महावीर मंडल,परिजातेश्वर अखाड़ा एवं मनीनाथ अखाड़ा समिति आदि ने हिस्सा लिया.वहीं खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज़ करतब खेल का प्रदर्शन किया.साथ ही वेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं जुलूस के दौरान विशेषकर रौनीयार वैश्य समाज,कोल्हान प्रमंडल पान(तांती) समाज कल्यान समिति समेत विभिन्न समाज सेवी संस्था की ओर से शीतलजल,शर्बत,चना गुड़ बूंदी आदि का वितरण किया गया.विदित हो कि जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर राममंदिर,शिवमंदिर,थाना चौक,हाजरा कंपनी देवी स्थान,विघ्नविनाशक गणेश मंदिर,इंदिरानगर,लाइनपार रामधनी चौक,दुर्गा मंडप समीप,फ़ॉरेस्ट नाका चौक से वापसी में बाज़ार चौक,देवीमंदिर,शिव मंदिर आदि विभिन्न स्थानों से होते हुए रामनवमी जुलूस झांकी शोभा यात्रा का समापन पुनः संत नरसिंह आश्रम परिसर में देर रात पहुंचकर संपन्न होगी.वहीं रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस बल की तैनाती एवं विधिव्यवस्था में पूर्ण सहयोग शांति समिति के सदस्यों.स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.